Om Gurudev Namah, Om Gan Ganpataye Namo Namah, Om Hanumate Namah, Om Ram Ramaya Namah
Swagat Hai Jyotish Gurukul Mein Acharya Sanjay min Rashi Mein Surya ka रहना ,किस प्रकार का फल यह वृष राशि वालों को मिलने वाला है। जब भी सूर्योदय मीन राशि में हो तो वृष राशि के लिए यह स्थान एकादश का स्थान होता है और एकादश में कोई भी ग्रह कभी भी बुरा फल नहीं देता ,ऐसा ज्योतिष विज्ञान में सर्वविदित है ।इसलिए स्वाभाविक बात है यहां वृष राशि को मीन राशि का सूर्य उत्तम फल देने वाले हैं और यह स्थिति बहुत अच्छा होने जा रहा है। वृष राशि यह अत्यंत उत्तम महीना रहेगा । यह गोचर यह महीना कई सारे क्षेत्रों में लाभकारी रहेगा और नौकरी क्षेत्र में यह बहुत सारे सफलता का मानदंड पार करेगा । शरीर उत्तम और स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। मीन राशि में सूर्य का स्थिति कई स्थानों से आय अत्यधिक मात्रा मे बढ़ोतरी होगी। ।कर्म क्षेत्र में सफलता मान सम्मान का प्राप्ति और ईनाम पुरस्कार, बक्शीस इत्यादि प्राप्ति का योग वना रहे हैं। नए द्रव्यों कि प्राप्ति और कई स्थानों में पैसा का लगाने का मानसिकता वृष राशि को मिलेगा । परोपकार करने का इच्छा बढ़ेगा ।मन में शांति रहेगि।पारिवारिक जीवन पर शांति उन्नति और प्रगति रहेगा । नौकरी क्षेत्र में कई प्रकार के इच्छा आकांक्षा का परिपूर्णता और पूर्णता प्राप्त होंगे ।
अधिक जानकारी हेतु नीचे दिए गए फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।(9437580589)
[email protected] में सम्पर्क करें। गुरुकुल के चैनल मां दुर्गा काली follow करें।यह महीना वृष राशि महिला और छात्र छात्राओं के लिए उत्तम फल दायी रहेगा। प्ढ़ाई में मन भी लगेगा और नौकरी पेशा के बाद व्यवसाय वर्गों के लिए बहुत सारे लाभ इस महीना वृष राशि वालों को प्राप्त होगी। सूर्य का एकादश गोचर हर प्रकार से उत्तम फल प्रदान करने वाला है ।यह महिना सबसे उत्तम रहेगा।
नमः ओम राम रामाय नमः, ओम मातेश्वरी नमो नमः, कर्क राशि के लिए सूर्य का नवम स्थान का गोचर, फल सूर्य का नवम मीन राशि में आना, एक तरफ शनि का ढैया और एक तरफ नवम स्थान पिता का स्थान, धर्म का स्थान भाग्य का ,स्थान सूर्य का गोचर मीन राशि में तो कर्क राशि के लिए यह महीना 50__50 फल प्रदायक रहेगा । ना बहुत ज्यादा अच्छा, ना बहुत ज्यादा बुरा नवम का सूर्य गोचर ऐसे भी बहुत अच्छा ज्योतिष विज्ञान में नहीं बताया गया। हालांकि इसमें इस महीना आपका स्वास्थ्य सूर्य के कारण उत्तम रहेगा मन का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और कर्क राशि वालों का कर्म क्षेत्र में कई प्रकार के उच्च उद्दीपना और दिलजसपी जरूर दिखाई देगा । नवम स्थान का सूर्य का व्यास रहना ना कहीं दूर यात्रा सफलतापूर्वक लाभदायक होने वाले हैं ।दान धर्म कार्य मैं इच्छा बढ़ना और कई क्षेत्र में लाभ और क्षति बराबर रहना है। कोई बहुत ज्यादा लाभ हो जाएगा ऐसा नहीं दिख रहा है ।छात्रों के लिए यह महीना थोड़ा सा ज्यादा परिश्रम का कारण बनेगा ।थोड़ा ज्यादा परिश्रम करना पड़ेगा। मेहनत ज्यादा करना पड़ेगा ।कठिन परिश्रम करने से थोड़ा सा लाभ मिलने वाला है। व्यवसाई वर्गों के लिए लाभ और क्षति दोनों बराबर दिख रहा है। और जो भी नौकरी पेशा है उनके लिए भी एक मध्यम फल प्रदायक रहेगा ।कर्क राशि में शनि का ढैया और सूर्य का नवम स्थान का गोचर मध्यम फल के साथ-साथ अगर यह इस समय ऐसे फल को उत्तम करने के लिए सूर्य भगवान का शब्द साधना सूर्य शक्ति साधना अगर करते हैं यानी सूर्य भगवान को जल प्रदान करना जल मतलब अर्घ्य प्रदान करना और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना सूर्य नमस्कार का पाठ करना ,अभ्यास करना सूर्य मंत्र का जाप करना, सूर्य रोशनी में चार्ज कर के जलपान करै।सूर्य स्नान करना ,इस प्रकार के सूर्य साधना अगर आप करते हो ,जल चढ़ाते है ,तो ढैय्या का प्रभाव का प्रकोप कम होगा। सूर्य का यह गोचर 50% से अच्छा फल दायक बन सकता है ।।धन्यवाद नमस्कार
बृहस्पति बुध और सूर्य बृहस्पति ,और अष्टम स्थान पर जो बृहस्पति थे, फल दे रहे थे तो वहां अस्त होने के कारण सूर्य मुख्य कार्य करेंगे ।हालांकि सूर्य अष्टम में जाने से कोई दोष नहीं लगता। और शिवरात्रि का लग्नेश है, हॉस्टल में जा रहे हैं तो सिंह राशि के लिए यह महीना स्वभाविक बात है ।
र्अष्टम में जाकर सिंह राशि वालों को देने वाले नहीं है बढ़िया फल। हर दिशा से दुख दुर्दशा मरण तुल्य पीड़ा चोर चपेट एक्सीडेंट संभावना है। साथ में मृत्यु तुल्य पीड़ा पाने का भी संभावना है। और अचानक धन प्राप्ति का भी संभावना है ।फोकट में रुचि बढ़ने का अभी संभावना सिंह राशि वालों का अष्टम स्थान पर सूर्य का गोचर ,बुध का गोचर ,और साथ में गुरु बृहस्पति का होना ,यह दर्शाता है कि कर्म क्षेत्र में कई स्थानों में विफलता का मिलने का संभावना है। बहुत अच्छा रिजल्ट क्षेत्र में यह महीना देने वाला नहीं। पारिवारिक जीवन पर अशांति असंतोष झमेला झंझट झगड़ा का संभावना ।ससुराल के स्थान पर भी इस प्रकार की कुछ परिस्थिति सिंह राशि सिंह लग्न वालों को दिख रहा है। नौकरी क्षेत्र में निंदा अपमान का संभावना और यह कुछ ज्यादा व्यवसाय में द्वंद बढ़ने के कारण सहित निवेश नहीं कर सकते। धन आने के बावजूद भी कोई बहुत अच्छा उपयोग दिख नहीं रहा है। छात्रों के पढ़ाई के साथ-साथ दुश्चिंता बढ़ना और पढ़ाई में बहुत शुभ फल मिलने का संभावना कम है ।पढ़ाई पर मन नहीं लगेगा ,ऐसे कंडीशन पर सिंह वालों को सूर्य भगवान का जिनको ज्यादा दुष्प्रभाव होगा उनको अष्टगंध पानी में मिलाकर स्नान और सूर्यकांत साधना कर सकते हैं ।सूर्य सत्य साधना से जुड़ी मेरा वीडियो है आप उसको फॉलो कर सकते हैं।