सिंह राशि अगर पाप कर्तरी में हो आगे मंगल पीछे केतु और परिणाम

सिंह राशि स्लो डाउन ओके कर्क राशि में ऐसी कंडीशन में सॉरी बात है सिंह राशि का प्रिलिमनरी भैया का इफेक्ट और इस समय सर्वाधिक बात है मंगल द्वादश में गोचर करें तो बढ़िया तो नहीं कहा गया तनाव में वृद्धि और एक प्रकार का परेशानी आना संभावित बाद दिखाई दे रहा है इसमें जरूरी है कि अपने को थोड़ा सा सावधानी और अपने को थोड़ा सा बचा के चलना चाहिए ज्यादा ओवर कॉन्फिडेंस होना हानिकारक हो सकता है सिंह राशि का द्वादश में मंगल होना एक प्रकार का परेशानी और तनाव जरूर है और मंगल इस कंडीशन में स्लो डाउन मंगल है और आने वाला समय में बकरी होने जा रहा है यानी दोनों प्रकार का इफेक्ट एक तरफ एकादशी का मंगल जब लाभ दे रहा था तो द्वादश का मंगल तनाव यानी द्वादश में मंगल संभावित बात है खर्चा को बढ़ाना खर्च का घर को एक्टिवेट करना जिसके कारण परेशानी दिखाई दे रहा है द्वादश स्थान मंगल का द्वादश घर क्या है खर्चा हॉस्पिटल कोर्ट कचरीमाली मगदमा गुप्त शत्रु और तनाव और विदेश यात्रा द्वादश स्थान में मंगल इन सबको एक्टिवेट कर रहा है और तनाव बढ़ा रहा है इस समय सावधानी जरूरी है दूसरा विषय बिंदु सिंह राशि का आगे कन्या राशि में केतु देव का रहना और केतु टुवर्ड्स सिंह राशि आ रहा है और मंगल टुवर्ड्स सिंह राशि आ रहा है दोनों तरफ एक कंप्रेशन इफेक्ट इस समय सिंह राशि वालों को सामना करना पड़ सकता है सिंह राशि सिंह लग्न दोनों को इस समय मुख्यतः रोड सेफ्टी मेंटेन करना फायर सेफ्टी मेंटेन करना बड़ा जरूरी है साथ में सिंह राशि वालों को इस समय अगर किसी भी प्रकार का मनोवैज्ञानिक स्थिति को एक नेगेटिव इंपैक्ट को संभालना बहुत जरूरी विषय बिंदु रहता है क्यों इसके पीछे क्या रहस्य है सबसे पहले इस समय सिंह राशि का अधिपति सूर्य भगवान तुला राशि में नीचे अवस्था में है और इस समय पाप कर्तरी में यहां तक भी चल जाता है उससे बड़ा समस्या क्या शनि का दृष्टि सिंह राशि के ऊपर है सिंह राशि के ऊपर शनि का दृष्टि एक तरफ है फेयर फोबिया लगन से द्वादश में मंगल टेंशन तनाव खर्चा अन्य श्री बाद विवाद एक फायदा जरूर है कि गुप्त शत्रु इस समय खत्म हो जाएंगे यह तो ठीक दिखाई दे रहा है मंगल का द्वादश से छत में दृष्टि दृश्य शत्रु भी रोग भी पूर्ण भी कंट्रोल में आ सकते हैं कोई दो राय नहीं है लेकिन व्यक्तित्व में पर्सनालिटी में नीचिता दिखाई देना जब भी नीच ग्रह होते हैं तो नीचे का तो करते हैं नहीं हरकत का संभावना कुछ ज्यादा ही है और यहां सूर्य का नीचे होना और इन पाप ग्रहों का दृष्टि होना स्वाभाविक बात है सिंह राशि को इस समय बाद सावधानी रहना चाहिए एक तरफ अन्य श्री खर्च का वृद्धि हॉस्पिटल का चक्कर चोट लगने का संभावना सर में चोट पर में चोट का संभावना किसी भी प्रकार का सर्जरी ऑपरेशन का भी संभावना दिखाई दे रहा है प्लस तृतीय स्थान छोटा भाई बहन के ऊपर सूर्य तृतीय स्थान की ऊपर मंगल का दृष्टि यहां एक प्रकार का छोटा भाई बहन का प्रॉब्लम होने का भी संभावना कुछ काम नहीं है यानी सपोर्ट में थोड़ा सा कमी दिखाई दे रहा है मंगल आपके शनि के ऊपर भी दृष्टि देगा सब सप्तम स्थान में तो दांपत्य जीवन में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स वाले जो लोग अभी फंसे हुए हैं वहां पर कुछ ना कुछ झूम झमेला झंझट झगड़ा का भी सामना करना पड़ सकता है इसके लिए भी सिंह राशि वालों को थोड़ा सावधानी बरतना बड़ा जरूरी है सिंह राशि में वर्तमान जो ग्राहक स्थिति है कोई भी एक ग्रह सिंह राशि के लिए सूटेबल फ्रूटफुल या अच्छा नहीं कहा जा सकता है थोड़ा बहुत बुद्ध को कहा जा सकता है लेकिन उतना ज्यादा नहीं कहा जाएगा एक तरफ अष्टम में राहु सप्तम में शनि द्वितीय में पाप कर्तरी में सिंह राशि फंसे होने के कारण कोई भी लीगल इलीगल मैटर में आप लोग काम कर रहे हो धर्मसंगत काम नहीं कर रहे हो तो कोर्ट कचरी मलिक नौकर्म का चक्कर और जेल तक का भी चक्कर किसी-किसी का हो सकता है इसमें सावधानी रहना जरूरी है प्लस इस समय एक और चीज दिखाई दे रहा है कि हाथ से जरूरी चीज मोबाइल गिरना चाबी गिरना गुम हो जाना चोरी होने का जैसे संभावना कुछ काम नहीं है तो सिंह राशि वाले अभी थोड़ा सा रिस्क जोन में है अपने को संभालते हुए चलना चाहिए वरना कुछ ना कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है हालांकि कम दिन का इफेक्ट है मन नहीं है लेकिन फिर भी हनुमान चालीसा ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए और इस समय कुछ ना कुछ दान आपके माध्यम से कार्तिक के महीना में होना अत्यंत आवश्यक है जो लोग आध्यात्मिक लेवल पर हैं उनको ज्यादा कुछ समस्या तो दिख नहीं रहा है लेकिन बाकी लोगों के ऊपर इसका संभावना बहुत ज्यादा है जो लोग अपने को आध्यात्मिक में नहीं रोक रहे हैं उनको समस्या हो सकता है देखिए सिंह राशि मतलब क्या हो गया सिंह राशि बोलते ही क्या है ना द्वादशी पति कर्क राशि का अधिपति ट्वेल्थ लॉर्ड जाकर सिंह राशि में बैठ जाता है तो सिंह राशि में ऐसे ही चंद्रमा जब बैठते हैं हालांकि दोस्तों नहीं लगता है लेकिन यह तो कहने वाली बात है अल्टरनेटली सिंह राशि का जिंदगी भर पीड़ा परेशानी के पीछे रहस्य यही होता है की 12th लॉर्ड द्वादश का अधिपति आपके एक नंबर घर में बैठता है यानी जिंदगी भर क्या है खर्चा नुकसान पीड़ा तनाव और व्यय यही जिंदगी का एक प्रकार का मकसद बन जाता है जीवन के केस में फसता है प्लस सिंह राशि का बेडरूम 12th हाउस को भी बोला जाता है तो इसका अधिपति आगे सिंह राशि वाला चंद्रमा बैठ जाए तो बेडरूम के प्रति यानी भोग का इच्छा भी बड़ा हुआ रहता है राजा आदमी है बोगी है राज योगी है तो इसमें इस समय जब मंगल इस घर में बैठ जाए तो स्वाभाविक बात है मंगल जहां बैठता है उसका पीछे का घर को डिस्ट्रॉय करता है इसीलिए राजस्थान को भी डिस्ट्रॉय करेगा तो जो भी लाभ आया था वह हॉस्पिटल खर्च में कन्वर्ट हो जाएगा इसलिए थोड़ा सा सावधानी और रेमेडी करना चाहिए धन्यवाद नमस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *