ग्रह शांति और उत्तम फल कुंडली कैसे भी हो अच्छा फल चाहते हो जीवन में उन्नति चाहते हो तो क्या करना चाहिए

अगर सस्टेनेबल उन्नति एक जीवन का एक अच्छा उन्नति चाहते हैं एक अच्छा ग्रोथ चाहते हैं एक अच्छा सुख शांति और समृद्धि जिसको चाहते हैं यानी एक जगह में उन्नति करके स्टेबल होना जब खत्म हो रहा है चाहे मकर राशि हो कुंभ राशि हो मीन राशि हो या सीखने वाला है कि आने वाला समय में मेष राशि वालों का शनि साडेसाती पीरियड में जीवन में बहुत सारा उथल-पुथल उतार चढ़ाव गिरना सब कुछ देखा जाता है मन नहीं है लेकिन मैं बहुत से ऐसे लोगों को भी देखा हूं जिनका शनि साडेसाती के कोई भी प्रभाव अब तक नहीं मिला तो उनके जीवनचार्य में सबसे ज्यादा यही देखा गया है कि सुबह-सुबह आर्मी इन द मॉर्निंग वह उठकर अपना पूजा पाठ जब तक यज्ञ हवन कर्मकांड और प्राणायाम ध्यान योग व्यायाम रनिंग वॉकिंग बाकी लोगों को देखा हूं कि जो लोग शनि साडेसाती से पहले थोड़ा सा बुद्धिमान होते हैं कवच वगैरा पहनकर पहन के धारण कर लेते हैं तो शनि को उसे प्रकार के हैवी नेगेटिव इफेक्ट देने का मौका नहीं मिलता है क्योंकि वह लोग अलॉट रहते हैं देखो एक्सीडेंट उसी का होता है जो अलॉट नहीं है एवर नहीं है दुर्बल है उनका एक्सीडेंट होने का संभावना है लेकिन जो अलर्ट है जो अपने को देख रहा है उसके ऊपर कोई इफेक्ट नहीं होता है ठीक ऐसे ही है फिजिकल एक्सरसाइज करते हैं व्यायाम करते हैं योग करते हैं रेगुलर और कंसिस्टेंसी के साथ रेगुलर प्रैक्टिसेज है उनका बॉडी मसल्स स्टोन रहता है अच्छा रहता है स्ट्रांग रहता है बिल्ड अप रहता है उनको जल्दी बीमारी होता नहीं है फिजिकल उनका मसल्टन होता है सदन कोई लोहा वगैरा या वजनदार चीज उठाते हैं तो उनका मासलपुर यार लॉक वगैरा प्रॉब्लम कमर दर्द प्रॉब्लम नहीं होता है क्योंकि इनका मसाला टोन है उनका मसाला एंट्री है उनका मसल्स उनका बॉडी उनका बन मास्क वह सब बहुत अच्छे हैं स्ट्रांग है बढ़िया है क्यों हो गया क्योंकि रेग्युलर एक्सरसाइज करते हैं रेगुलर राइट डाइट लेते हैं रेगुलर रेस्ट लेते हैं तो आहार निद्रा भाई एक्सरसाइज रेस्ट यह सारा जब सही समय से हो युक्त हर बिहार 80 युक्त बॉडी अच्छा रहेगा उनको ज्यादा बीमारी नहीं रहेगा याद करो जब कोरोना टाइम था बहुत से लोगों को कोरोना हुआ ही नहीं या कोरोना हुआ भी है तो आकर टच करके छुटकी चला गया क्यों क्योंकि वह लोग खेलते थे उनका बॉडी अच्छा था जिसके लिए उनका कोई इफेक्ट नहीं हुआ यह हुआ तो काम हुआ और किसी को तो कुछ भी नहीं हुआ मैं खुद जाकर आईसीयू में सेवा दे रहा था पेशेंट लोगों के लेकर कोरोना में पेशेंट ट्रीटमेंट कर रहा था और लोगों को ऑक्सीजन लाकर मैं खुद ऑक्सीजन प्लांट में जाकर एक-एक दिन पूरा लाइन लगाकर ऑक्सीजन सिलेंडर धोकर लाकर पेशेंट को दे रहा था तो यह सेवा करें उसे समय मेरा था और जब ऑक्सीजन शॉर्टेज हो रहा था तो पैसा लेकर फिर ऑक्सीजन मेकिंग मशीन एक्टिव है जिसका दाम 48000 उसे समय था 50000 तक था इनकम टैक्स वगैरा मिलकर कुछ लोग तो थोड़ा सा में ही मरमुर के हजूज गए चले गए एकदम टाटा बाय-बाय हो गए क्यों क्योंकि आप अगर रेगुलर व्यायाम करते हो एक्सरसाइज करते हो तो आपका बॉडी मसल्स सब कुछ स्टोन रहता है अच्छा रहता है आपका इंश्योरेंस कैपेसिटी आपका स्ट्रेस कॉपिंग कैपेसिटी आपका फिजिकल स्ट्रैंथ लेने का कैपेसिटी सब कुछ अच्छा रहता है ठीक ऐसे ही सुबह-सुबह उठकर अगर पूजा पाठ ध्यान जब तक कर्मकांड मेडिटेशन और हवन इत्यादि करते हो इनर मसल्स मसल्स समझने के लिए मसल्स होता है मजबूत होता है अच्छा होता है स्ट्रांग होता है आपकी आज्ञा अनुसार चलता है और बड़े से बड़े समस्याओं को भी उसका सुविधा शक्ति बढ़ाने के कारण उन सबको किलिंग कर देता है हीलिंग कर देता है डिस्ट्रॉय कर देता है और आपके जीवन के हर एक नेगेटिव स्थिति को पॉजिटिव में कन्वर्ट करके आपके समक्ष रखता है यानी अगर सुबह-सुबह अगर आप जब पूजा पाठ जब भवन कीर्तन ध्यान जप करते हो तो आप उसको क्या करते हो एक व्यायाम करते हुए एक्सरसाइज करते हो टोनिंग करते हो मजबूत करते हो और जो लोग सुबह-सुबह पूजा पाठ नहीं करते हैं मनमर्जी करते हैं या नहीं करते हैं या विश्वास नहीं करते हैं या किसी भी प्रकार की अध्यात्मिक स्पिरिचुअल प्रैक्टिस नहीं करते हैं तो उनके जीवन में हमें दिखाओ की भाई समस्याओं का अंबार लगा रहता है और परेशानी से उर्दू मतलब डूबे हुए रहते हैं और इतना जल्दी उनके जीवन का हालात का परिवर्तन नहीं होता है समस्या का समाधान नहीं मिलता है कि बहुत सारे लोग कुंडली दिखाते हैं और लेकिन कुंडली दिखा लेते हैं लेकिन रेमेडी नहीं करते हैं उनको कहते हैं और उसके लिए आपको प्रयास करना पड़ेगा उसके लिए साधन तपस्या हवन कीर्तन करना पड़ेगा यह समझना सबसे बड़ा चीज है कि भाई हजार बार कुंडली मत दिखाओ हजार बार आप परेशान मत हो और मुझे भी परेशान मत करो रेमेडी के ऊपर फोकस करना है जिसको बोलता हूं इंतजार करो कुछ नहीं करना है तो कुछ नहीं करना है जिसको बोलता हूं कि यहां करना है तो करना है कर लीजिए ना भाई कुछ लोग हैं अच्छा आपको अगर कोई क्वेश्चन पूछना है मुझे फोन में बात मत करिए मैसेज दे दीजिए मैं देखूंगा लेट होगा कोई बात नहीं मेरा प्रेशर प्रेशर प्रेशर आप मेरे को फोन करके बात करोगे तो कहां से मैं बात कर पाऊंगा नहीं बात कर सकता तो प्लीज मेरा रिक्वेस्ट है व्हाट्सएप मैसेज दे दीजिए या फिर मेरे मोबाइल में डायरेक्ट मैसेज दे दीजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *