अभ्यास एक बार छूट गया ना जीवन में सब छूट गया
अभ्यास के लिए हर हर वह चीज अपने दायरे में लाकर कंट्रोल में रखना आप कराटे कर रहे हो,आप स्पोर्ट्स कर रहे ,हो एवं आप योग कर रहे हो, आप और कास्टिंग कर रहे हो ,आप ब्लॉग राइटिंग कर रहे हो ,आप यूट्यूब कर रहे हो, पॉडकास्टिंग कर रहे हैं एवं ड्रेसिंग कर रहे हो ,आप स्टोरी राइटिंग कर रहे हो , आप कुछ भी कर रहे हो वह आपके अभ्यास में उतरना चाहिए क्योंकि कल मैं दोबारा नहीं कर सकता क्योंकि कल अभ्यास ना करने का समय नहीं मिलेगा l
मैं तो सब बना रहा हूं लेकिन कोई पड़े या ना पड़े कास्टिंग वाला पैसा नहीं दे मेरा कुछ नहीं जाता लेकिन मैं जब एक वीडियो बना रहा हूं तो ब्लॉग राइटिंग भी कर रहा हूं ,पॉडकास्टिंग भी कर रहा हूं और काम करते रहता हूं l
गलत करो कोई प्रॉब्लम नहीं है, जो खुद की सहायता करते हैं भगवान उसका सहायता करते हैं जब तुम खुद सहायता नहीं करोगे भगवान कहां से सहायता करें
मैं इसलिए ब्लॉग लिखता हूं या बनाता हूं l वेबसाइट या ब्लॉग राइटिंग उनको भी तो फायदा है ना वह भी तो शायद करेंगे मेरे लिए अगर मैंने वेबसाइट खरीदा और प्रयास किया वह कभी नहीं चाहेंगे कि यह हार जाए वह चाहेंगे कि यह जीते इसके लिए हर प्रकार का प्रयास करेंगे l मैं भी होता तो ,मैं भी करता तो मैं अगर बना दिया कोई ना कोई इसको बना देगा लेकिन यह सोच कर नहीं बनाया तो आदत छूट गया तो तुम बोला मत लिखो परंतु मेरा अभ्यास तो छूट गया l
जानते हो हम एक कथा वाचक हैं और आज का नहीं है विगत 41 साल से l कल एक प्रोग्राम मिल जाएगा बढ़िया लीजेंड कोई अच्छा ग्रांड प्रोग्राम मिल गया किस्मत खुल गया हजारों आदमी हमसे एक स्टेज के नीचे हमसे कथा सुन रहे हैं और हम यह जानते हैं कि जब हमसे लोक कथा सुनते हैं तो उस समय हम कथा नहीं करते कोई और करता है यही मां सरस्वती का आशीर्वाद हैl
और क्या चाहिए एक अभ्यास एक आदत एवं एक प्रयास गलती हो जाएगा हो जाने दो वह नहीं देगा पैसा नहीं देगा कोई बात नहीं अरे तो अपना कर्म करना ना छोड़ो l
कल पकड़ लो यूट्यूब के स्थान पर कोई दूसरा कुछ स्थान ले ले और जीवन मैं दूसरी एक नई अपॉर्चुनिटी मिल जाए l व्यक्ति को हर वक्त तैयार रहना चाहिए इसलिए अभ्यास करना ना छोड़े एवं अभ्यास निरंतर व्यक्ति को पर्फेक्ट बनाता है I
कनाडा में बैठा है हम से कह रहे हैं की आप मत लिखिए आप गलत लिखेंगे हम लिखेंगे इसको लिखेंगे उसका खुद का टाइम नहीं है मेरा क्या लिख देगा इसलिए मैं स्वयं अपना अभ्यास करना नहीं छोड़ता l