मेष राशि
मई का महीना मेष राशि के लिए कैसा रहेगा । यहां पर ग्रहण समापन हो रहा है और गुरु चांडाल शुरू हो चुका है चतुर ग्रही राजयोग बुध सूर्य बृहस्पति राहु। 11 मई को मंगल परिवर्तन होगा वृष राशि को छोड़कर मिथुन में आएगा। 15 मई को सूर्य मेष राशि को छोड़ देंगे वृष राशि में आ जाएंगे ।शुक्र का भी परिवर्तन 2 मई को हो जाएगा। तो यहां पर गुरु राहु चांडाल योग शुरू हो जाएगा ।आपकी राशि से शुक्र मिथुन में सप्तम स्थान एवं एकादश में शनि विराजमान है ।मेष राशि मई का महीना शारीरिक स्वास्थ्य स्वाभविक तौर पर उतना अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि गुरु चांडाल योग बना हुआ है संभव है कि मेष राशि में बृहस्पति का आगमन हुआ है स्वाभविक तौर पर कुछ तो अच्छा रिजल्ट रहेगा आर्थिक स्थिति पाप कर्तरी में फंसा हुआ है पंचमधिपति का आना आर्थिक स्थिति को 50-50 आका जा सकते हैं। पराक्रम एवं कम्युनिकेशन में शुक्र के आने से एवं मंगल का जाना यहां पर बताता है कि थोड़ा सा उग्रता एवं सौम्यता का प्रभाव मिक्स रह सकता है। दोनों धनाधिपति तृतीय में जाना धन की प्राप्ति कराएगा। भूमि भवन मातासुख मन का स्थिति पर वर्तमान स्थिति में किसी शुभ ग्रह की स्थिति नहीं है परंतु यहां पर अष्टम शनि की स्थिति यहां पर बाधा उत्पन्न कर सकता है। परिस्थिति सामान्य रहेगा कोशिश करने पर भूमि भवन को खरीद सकते हैं अगर आप खरीदना चाहते हैं ।संतान क्षेत्र में देखें तो राहु चांडाल योग का प्रभाव संतान के लिए अच्छा नहीं रहेगा बच्चों में पढ़ाई क्षेत्र मानसिक स्थिति अच्छी नहीं रहेगी कहीं ना कहीं यह इतना अच्छा प्रभाव नहीं दे रहा है बात करें दांपत्य जीवन की तो दांपत्य में भी कि केतू एवं राहु की दृष्टि एवं गुरु की दृष्टि कहा जा सकता है कि दांपत्य जीवन को भी संभाला जा सकता है क्योंकि गुरु की दृष्टि यहां पर पड़ रही है भाग्य का सपोर्ट कहा जा सकता है कि अच्छा हो सकता है परंतु धोखा की संभावना है कैरियर का क्षेत्र बहुत ही अधिक नई अपॉर्चुनिटी दिला सकता है लाभधिपति कैरियर स्थान पर विराजमान है जिससे आपको नई-नई अपॉर्चुनिटी मिल सकती है
शुभ तारीख मेष राशि के लिए- 2,3,4,5,6,11,12,13,14,15,18 ,19,20,23
वृषभ राशि
मई का महीना वृषभ राशि के लिए कैसा रहेगा इस महीने के प्रारंभिक दिनों में थोड़ा सा मन में डर रहेगा। यह महीना डिसीजन लेने का नहीं है इस महीने में डिसीजन लेने से बचें कैरियर दृष्टि से कहा जा सकता है कि थोड़ा सा बाधा उत्पन्न होते रहेंगे एकधीपति द्वादश में है तो खर्चा भी बढ़ा सकता है आपके लग्न को शुक्र देव छोड़ कर आगे बढ़ रहे हैं सूर्यदेव 15 मई को लग्न में आएंगे सूर्य के आने से आपका पराक्रम बढ़ेगा घमंड बढ़ सकता है ,क्रोध बढ़ सकता है इससे पहले पाप कर्तरी योग चल रहा था तो तो अच्छा नहीं था आगे राहु पीछे मंगल
मंगल यहां को छोड़कर आगे बढ़ जाएगा तो उससे आपके थोड़ा सा खुल कर काम कर सकते हो लेकिन सूर्य 15 मई को आ जाएंगे तीन-चार दिन बाद (फोर्थ लॉर्ड इन द लगन)शारीरिक दृष्टि से देखें तो थोड़ा बीमार रह सकते हैं।धन की स्थिति की बात करें तो धन की स्थिति 11 मई के बाद वृष राशि के लिए थोड़ा सुधार हो सकता है पराक्रम और कम्युनिकेशन की बात करें तो इस महीना आपको भाई-बहन फ्रेंड्स से आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा। दांपत्य जीवन की बात करें तो 11 मई के बाद थोड़ा सा सुधार हो सकता है तब तक बचाव करते रहें प्रेम में सफलता मिल रहा है अचानक ही कोई काम होगा शिक्षा मैं उतना मन नहीं लगेगा ।
वृष राशि का कैरियर हाउस की बात करें तो वृष राशि के लिए यह समय उत्तम रहेगा और यह सही समय है अगर आप थोड़ा सा प्रयास करते हैं तो आपको नौकरी जरूर मिलेगी । इनकम व पैसा का आपका इंतजार करना पड़ेगा। इसके लिए आपको रिमेडी आपको गौ माता को हरा चारा जरूर खिलाएं । द्वादश स्थान में गुरु चांडाल योग बन रहा है जिससे खर्चा बढ़ाने का दिख रहा है कोर्ट केस अगर चल रहा है तो बैकफुट में रहे थोड़ा सा सावधानी लेने की कोशिश करे, अस्पताल का चक्कर न लगे इसके लिए हनुमान जी का शरण ले यात्राओं से बचें धोखा मिलने की बहुत ज्यादा संभावना है इसलिए अपने आप को इस महीना संभल कर चलने की आवश्यकता है।
शुभ तारीख वृषभ राशि के लिए- 5,6,13,14,15,16,21,22
मिथुन राशि
मई का महीना मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा वर्तमान समय में मिथुन राशि में मंगल लग्न में रहेगा। 11 मई के बाद वह धन स्थान पर चला जाएगा जिसका प्रभाव मिथुन राशि के लिए मंगल लाभधिपति है लेकिन नीच का है । थोड़ा सावधान रहना चाहिए पंचम स्थान पर केतु नवम स्थान शनि, एकादश स्थान पर सूर्य ,बृहस्पति ,बुध ,राहु मे है। सूर्य 15 मई निकल जाएंगे शुक्र भी आपके घर में आ जाएंगे ।
आपका स्वास्थ्य की बात करते हैं तो लग्न लॉर्ड लाभ के घर में हैं तो थोड़ा सुधार हो सकता है थोड़ा कामनाओं में वृद्धि हो सकती है क्रोध एवं शीतलता का मिश्रित फल रहने वाला है इस दृष्टि से कहा जा सकता है कि स्वास्थ्य अच्छा रह सकते हैं धन की स्थिति, वाणी की स्थिति, परिवार की स्थिति की बात करते हैं तो आसामंजस्य स्थिति उत्पन्न हो सकती है बात करते हैं मिथुन राशि की पराक्रम के तो यह 15 मई तक तो ठीक-ठाक रहेगा लेकिन वृष राशि में सूर्य का गोचर आपके लिए कहीं ना कहीं प्रॉब्लम व खर्चा बढ़ा सकता है। भूमि भवन मातासुख की बात करते हैं तो यह समय कुछ अच्छा हो सकता है आपके लिए फिर भी आपक आपको थोड़ा सतर्क रहना चाहिए क्योंकि राहु एवं गुरु चांडाल योग बन रहा है। जिससे आपको सतर्क रहना चाहिए शिक्षा के क्षेत्र की बात करें तो फोकस नही रहेगा
प्रेम व दांपत्य जीवन की बात करते हैं तो थोड़ा सर्वाधिक सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि गुरु स्वयं सप्तम स्थान मे गुरु -चांडाल होने की वजह से कहीं ना कहीं धोखा होने की संभावना है ।भाग्य का सपोर्ट भाग्यधिपति भाग्य के घर में है यह महीना अच्छा हो सकता है इस महीने भाग्य का सपोर्ट बहुत अच्छा रहेगा पूरा सपोर्ट है सारी प्रॉब्लम से बाहर निकलेंगे लेकिन अष्टमाधिपति नवम में है इसका भी दोष लगेगा। कैरियर के क्षेत्र की बात करें तो अभी भी यह पाप कर्तरी में फंसा हुआ है तो पॉजिटिव रिजल्ट नहीं मिलेगा ।
पूर्णिमा और अमावस्या होने वाला है वह उसमें सतर्क रहें।
शुभ तारीख मिथुन राशि के लिए-1,2,6,7,8 15,16,17,18,19,20