बात करते हैं नहीं चलने के पीछे रहस्य क्या है दुकान में नुकसान क्यों होता है ग्राहक कस्टमर क्यों नहीं आते हैं और क्या करने से आएंगे ऐसे ढेर सारे समस्याओं को लेकर सब कोई भिन्न-भिन्न प्रकार के मत रखते हैं और जिसके कारण आने वाला समय में उनको ढेर सारे नुकसान सहना पड़ता है दुकान वाले परेशान रहते हैं इसके क्या रहस्य है और क्या करने से इस प्रकार का समस्या ठीक होगा
भिन्न-भिन्न लोगों के मध्य भिन्न-भिन्न लोगों के मतानुसार दुकान नहीं चलने के पीछे बहुत सारे कारण बताए जाते हैं और लोगों के मन में भी इस प्रकार के डाउट शंका बनता है की दुकान नहीं चल रहा है क्योंकि कोई जादू टोना मंत्र तंत्र-जंतर कर दिया है दुकान नहीं चल रहा है क्योंकि लोग हमारे ऊपर नजर कर दिए ऊपरी हवा कर दिए कोई पेश दिया कोई चला दिया कोई मुट्ठी मार दिया कोई काला जादू कर दिया इस प्रकार के ढेर सारे मांगन बातें दिमाग में आते हैं और इसके लिए लोग परेशान होते हैं और उसके कारण तंत्र-मंत्र जनता जादू टोना वालों के पास जाकर यह बंद को यह खोल लो यह उखाड़ लो यह लगा लो यह से करना कैसे करना उल्टा होकर खोलना सीधा होकर खोलना जब दुकान खोलोगे तो सर नीचे रहेगा पर ऊपर रहेगा इस प्रकार का कई प्रकार के बाद बोलते हैं काला टीका लगा लेना दुआ दे देना लेकिन यह सब करने के बावजूद भी अगर आपका समस्या है तो कुछ वैज्ञानिक बातें हम लोग अभी विचार करेंगे
दुकान कैसे चले इस विषय पर सबसे पहले बिंदु होता है लक्ष्मी वही रहती है जहां साफ सुथरा कभी उसको साफ-सुथरा करते नहीं है कभी उसको निकाल कर साफ सुथरा नहीं करते जैसे कुछ ऐसा रंग रख दिया जाता है और वहीं पर धूप दिखा दे के जो भी कुछ अपनी उन्हें थोड़ा दे दिया और अपना धंधा चलने लगा और कोई कोई दुकान में देखा हूं किसी और दिशा में और पुणे में इलेक्ट्रिक और किसी और दिशा में ठाकुर जी को बैठ कर रख देते हैं जिसका परिणाम वस्तु दुकान वास्तु घर वास्तु सबसे ज्यादा बिगड़ा है और कुछ लोग किराए में रहते हैं या कई प्रकार के ऐसे घर में रहते हैं जहां पर वास्तु करेक्शन नहीं किया जा सकता तो इफेक्ट को पड़ेगा जिंदगी में उसे तो कोई नहीं रोक सकता है तो उसके लिए क्या समाधान हो सकता है
तो केवल उतना ही समस्या नहीं है समस्या और भी बहुत सारा कुछ है और कई सारे समस्याओं में से एक समस्या प्रमुख है दुकान में घर में मैं कल एक दुकान गया था ऐसे ही कुछ पूजा करने के लिए और तो देखा सब ठीक है लेकिन दुकान में ऊपर ऊपर बहुत सारे पड़े जल पड़े हुए हैं मकड़ जाल को हल्का में नहीं लेना चाहिए घर में भी मकड़ जाल हो हल्का में नहीं लेना चाहिए मकड़ा मकड़ी का जाल है और आपको नहीं पता कि इसका भयंकर इंपैक्ट रहता है जीवन में मनुष्य के और सबसे ज्यादा रहता है मन में मानसिक लेवल पर इस मकड़ जाल का इफेक्ट सबसे ज्यादा बड़ा करने लगता है हमें प्रोक्रेस्टिनेशन और मां को बैठा देना काम में रुचि नहीं होना और मां लेथार्जिक होना मन चंगा नहीं रहना मानसिक लेवल पर ब्रेन लेवल
बात बोला था और अभी भी रिपीट कर रहा हूं सबसे पहले अहिंसक रूप में करना बहुत जरूरी है और दूसरा बात यह है कि मकड़ जाल से जो नुकसान है वह कभी-कभार बहुत धन हानि प्राण पीड हो जाता है अगर यह मकड़ जाल ऐसे ही झाड़ू करते-करते कोई अगर स्प्रे कर दिया उसका जो लिक्विड है या कोई कोई लोग बोलते हैं पेशाब कर दिया तो वह जब आपके शरीर में आता है तो सीधा-सीधा वह टॉक्सिन बॉडी में चरण को भेज देता है अंदर चला जाता है और अंदर चला जाए तो टेंपरेरी ली कोई बोलते हैं सहजन का पत्ता नीम का पट्टा वगैरह लाकर झाड़ दो तो ठीक हो जाएगा कोई बोलता है महुआ का जो खाली होता है वह भी मेरे पास है जिनको चाहिए बोलिएगा आपको पहुंचा दिया जाएगा भेज दिया जाएगा या फिर आपके आसपास अगर महुआ का खाली मिल जाए तो उसे खाली को लाकर पानी में स्टीम लेकर आपके उसे जगह में दिखाइए तो वह थोड़ा सा ठीक हो जाता है
और अति अग्रह हो गया यह तो समझ लो की एक छोटा सा बीमारी है लेकिन यह करीब करीब खर्चा आपको करवा देगा 20000 से लेकर 50000 तक और यह जब होता है यह ऐसा बीमारी तो बड़ा भयंकर रूप धारण कर लेता है और इससे निजात पाना अच्छे अक्षरों को मैं देखा हूं उनका हालत पस्त हो जाता है तो इसलिए इसको इतना हल्के में नहीं लेना चाहिए और सबसे जो इसका खतरनाक पाठ क्या है यह अगर आप समझ समझ पाए तो वह यह है कि सीधा नर्स को पकड़ेगा और एक बार नर्स को अगर पकड़ लिया तो फिर इतना दर्द और इतना पेड़ा और इतना मेडिसिन और डॉक्टर बोलते हैं कि कभी-कभी एक महीना से लेकर 1 साल तक जाकर बीमारी खींच लेता है लंबा समय तक और वह ठीक नहीं होता है और उसका जो सेंसेशन रहता है बड़ा भयंकर सेंसेशन रहता है अंदर कोई जैसे लगने लगेगा अंदर कुछ सुन हो जाएगा या सेंसलेस हो जाएगा या ऐसे समझिए कि वह पाठ फंक्शन नहीं कर रहा है जैसे लगने लगेगा तो ऐसा कंडीशन बिल्ड अप करता है जिसका की वही इसको बयां कर सकता है जो उसके लिए भूख तो होगी है जो इसको भोगा हुआ है एडरवाइज साधारण आदमी इसके बारे में नहीं समझ सकत इसका और मानसिक लेवल पर आदमी इतना पोस्ट हो जाता है दोस्त हो जाता है ट्रस्ट हो जाता है कि जिसका वही समझ सकता है इतना पेन इतना पेन रहता है तो
क्या करना चाहिए कि इस प्रकार के भयंकर इफेक्ट आपकी जिंदगी में नहीं आए सबसे पहले ऐसी स्थिति से बचने के लिए एक नंबर कम घर में दोनों समय सूर्य अस्त सूर्योदय के समय अग्निहोत्र करिए पेस्ट कंट्रोल हो जाएगा यह जो नहीं कर सकते आध्यात्मिक आदमी नहीं है संसार खेद है तो वह फिर दूसरा रास्ता है कि ऐसा एक्सप्रेस लिए इसको दबाया और इसमें से कुंवारा टाइप निकलता है इसको दबाने से तो इस प्रकार का फुआरा या दूर तक अगर टारगेट करना है तो इसको थोड़ा सा ढीला करेंगे यह स्टेट मारेगा तो ऐसे इसमें क्या डालेंगे इसमें डालेंगे शुद्ध गोमूत्र या पानी पानी 1 लीटर पानी में चार छिपी गोमूत्र डाल सकते हैं ऐसा गोमूत्र भी आपको अवेलेबल हो जाएगा दूसरा यह है कि इसमें नीम का तेल भी डाल के नीम का तेल और हम मंत्र लेकर स्प्रे करेंगे माइक्रो स्प्रे रहेगा कोई खास नुकसान नहीं होगा गुरु चांडाल लगा हुआ हो अभी श्रापित योग के समय देखना और ज्यादा बढ़ेगा वह डेढ़ साल के बाद आएगा वह सारे लोग इसमें बहुत सारे ढेर सारे खर्चा करवाते हैं खर्च हो जाता है नुकसान होता है शारीरिक कष्ट होता है अगर किसी दुकान में पढ़ रहे हैं सब दिन हर दिन दुकान घुसने से पहले एक लंब दंड रखो शाम को फिर बैठो यह बहुत जरूरी है कि हर दिन साफ करना है या फिर स्प्रे करना है या अग्निहोत्र करना है और अगर आपका कोई भी ग्रह जाने की समस्या के कारण यह बढ़ रहा है देखना जो लोग पनौती होते हैं उनके घर में बढ़ेगा उनके काम की जगह में बढ़ेगा जो लोग अशोक होते हैं उनके पास यह जो बहुत ज्यादा बढ़ेगा राहु महादशा भयंकर रूप लेकर बढ़ रहा है शनि महादशा भयंकर रूप लेकर बढ़ रहा है इस कंडीशन पर अगर पनौती दोष लग रहा है जो लोग ऐसे ही हैं यह दूसरा कीड़ों को खो जाता है नेचुरल कंट्रोल है
तो वह भी एक फेस है इसमें मैं नेगेटिव पार्ट खाली नहीं बोल रहा हूं पॉजिटिव प्वाइंट भी है तो इस क्षेत्र पर थोड़ा सा जो लोग का दुकान नहीं चल रहा है उनके लिए यह एक प्रचंड विषय रह सकता है और किस प्रकार आपको धीरे-धीरे आपका दिमाग को परजीवी बनाते जाते हैं कैसे-कैसे लेथार्जिक दे देते हैं यह अच्छे-अच्छे लोगों को समझ में नहीं आता है तो यह कुछ प्रक्रिया है मैं बताया जिसे बहुत जरूरी है
आप लोग अपने जीवन में अप्लाई करने के लिए तीसरा इसमें एक बात है अगर इस प्रकार का कंटिन्यू यह सब करने के बावजूद भी अगर कंटीन्यू ऐसी समस्याएं हो रहे हैं तो कुंडली जरूर विश्लेषण करेंगे और उसका ग्रह शांति करना हवन करवाना घर में बड़ा हैवान ताकि पूरे नेगेटिव एनर्जी निस्ताना भूत हो यह बहुत इफेक्टिव रहता है यह बहुत जरूरी है बहुत सारे ढेर सारे झगड़ा का भी कारण बनते हैं
इसका इफेक्ट मन में शक करना डाउट करना बिना का बिना कुछ नहीं घटा है लेकिन हल्लुसीनेट होना या जो चीज नहीं हुआ है वही सब मन मे ब्लैकमेल करने का प्रवृत्ति इन सारे चीज से आएंगे आप बोलोगे यार ऐसा क्या पागलपन बात कर रहे हो वह तो वहां है हमारे दिमाग में कैसे आता है प्रभु आपके घर में हो हर वह एलिमेंट जो कुछ भी है टूटा फूटा भंग चक्र ऐसा
आपके आसपास जो कुछ दिख रहा है या तो आपसे शक्ति खींचते हैं या तो शक्ति ले लेते हैं आप देखना बहुत सारे इंटीरियर डेकोरेशन और क्या बोलते हैं उसको ऊपर में जो छत के नीचे लगते हैं गम नहीं होगा बोलकर या सुंदर दिखेगा बोलकर उसके अंदर घुस के देखो इतने सारे मकान का मकड़ा का जाल रहेगा इंटीरियर डेकोरेशन के अंदर और आपको पता नहीं है वह आपको कितना भयंकर हराम करता है आपको समझ में नहीं आता है और धीरे-धीरे आपका दिमाग मन ब्रायन सब कुछ उसके द्वारा आसपास ट्रस्ट होते जाते रहता है यह समझ में नहीं आता है और प्रोक्रेस्टिनेशन जैसे समस्या का भी एक बहुत बड़ा कारण है एक बार आप यह सब कुछ साफ करके देखो निकाल कर देख लो उसके बाद रेगुलर जब यह नहीं होने लगेंगे तो आपकी मानव स्थिति को देखना और इस समय जो लोग का भी शानी सदेसाती चल रहा है चाहे मकर कुंभ मीन या ढैया जिसका चल रहा है पार्टिकुलर कर्क वृश्चिक यापनोटी तुला राशि इन लोगों को अगर आप देख सकते हो तो उनके घर के आसपास भी इसका मात्रा बहुत ज्यादा रहेगा उनके घर के अंदर भी रहेगा उनको समझ में नहीं आएगा क्योंकि